Motivational Story
एक महिला को Gossip करने की आदत थी। एक बार उसने एक व्यक्ति के बारे में बार-बार Gossip करके उसके बारे में पूरे समाज में अफवाहें फैला दी, जिससे समाज में उस व्यक्ति की छबि को क़ाफी धक्का लगा और वह बड़ा ही दुःखी हुआ। कुछ दिनों बाद जब उस महिला को वास्तविकता का अहसास हुआ कि उसने जो बातें उस व्यक्ति के सम्बन्ध मे फैलाई है, वह सब झूठी है, तब उसे आत्मग्लानि महसूस हुई। वह एक साधु के पास गई, यह पता लगाने कि उस क्षति की भरपाई वह कैसे करे, जो उसकी बातों की वजह से उस व्यक्ति को समाज में हुई है।
एक महिला को Gossip करने की आदत थी। एक बार उसने एक व्यक्ति के बारे में बार-बार Gossip करके उसके बारे में पूरे समाज में अफवाहें फैला दी, जिससे समाज में उस व्यक्ति की छबि को क़ाफी धक्का लगा और वह बड़ा ही दुःखी हुआ। कुछ दिनों बाद जब उस महिला को वास्तविकता का अहसास हुआ कि उसने जो बातें उस व्यक्ति के सम्बन्ध मे फैलाई है, वह सब झूठी है, तब उसे आत्मग्लानि महसूस हुई। वह एक साधु के पास गई, यह पता लगाने कि उस क्षति की भरपाई वह कैसे करे, जो उसकी बातों की वजह से उस व्यक्ति को समाज में हुई है।
साधु ने उसे कहा, "बाजार जाओ और एक मुर्गी खरीदो। उसे मारने के बाद उसके सारे पंख निकाल लो और वापस अपने घर जाते समय एक -एक पंख रास्ते में गिराते जाने।" साधु की सलाह सुनकर महिला को आश्चर्य हुआ, किन्तु फिर भी उसने वैसा ही किया जैसा साधु ने कहा था।
तत्पश्चात वह साधु के पास फिर से पहुंची, तब साधु ने उससे कहा, "जाओ, अब वो सारे पंख समेटकर वापस ले आओ।" आश्चर्यचकित महिला फिर से उसी रास्ते पर गई, पर यह देखकर दुःखी हो गई कि हवा में सारे पंख उड़ चुके थे और उसे सिर्फ़ तीन ही पंख मिले। जब वह वापस साधु के पास पहुँची, तो साधु ने उसे कहा, " देखा तुमने! उन पंखों को रास्ते पर गिराना आसान था, किन्तु पूरे पंख वापस ला पाना असंभव। ठीक उसी प्रकार किसी के बारे में अफवाहें फैलाना आसान है, किन्तु इससे उस व्यक्ति की छबि को समाज में जो क्षति पहुँचती है , उस क्षति कि पूर्ति करना असंभव है।"
अतः दोस्तों व्यर्थ की Gossip करने से बचे।
अतः दोस्तों व्यर्थ की Gossip करने से बचे।
दोस्तों, आपको ये कहानी कैसी लगी? आप अपने बहमूल्य विचार अपने comments के माध्यम से हमें व्यक्त कर सकते हैं।